Video: नशे की ओवरडोज से 30 वर्षीय युवक की मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 05:00 PM (IST)
मुक्तसर: नशे ने एक ओर मां की कोख सुनी कर दी। नशा राज्य में पहले ही कई माताओं की कोख को सूना कर चुका है और आए दिन नशे की ओवरडोज या फिर नशा न मिलने से युवकों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक मामला मुक्तसर के महाबधर में सामने आया जहां नशे की ओवरडोज के कारण एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई।