विवाह समारोह से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत, बच्चे सहित कई घायल
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 07:11 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज): गत देर रात्रि विवाह कार्यक्रम में आए अपने रिश्तेदारों को मलोट चौक पर छोड़ कर वापस आ रहे एक व्यक्ति की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति व 9 साल का बच्चा घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया यहां से व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गांव धर्मपुरा निवासी करीब 50 वर्षीय सुरेन्द्र पुत्र भागीरथ के भाई राधेकृष्ण की करीब 2 साल पहले मौत हो गई थी और उसकी बेटी की शादी का पूरा प्रबंध सुरेन्द्र ही कर रहा था। आज सुबह उसकी भतीजी की शादी थी। गत रात्रि करीब 11 बजे सुरेन्द्र, उनका एक रिश्तेदार विनोद कुमार और 9 साल का बच्चा प्रदीप घर में आए अन्य रिश्तेदारों को अबोहर मलोट बाइपास पर स्थित खालसा कालेज के निकट कार से छोड़कर घर वापस आ रहे थे कि कालेज के निकट आते समय किसी अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सुरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनोद और बच्चा घायल हो गए।
आस-पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने विनोद की हालत गंभीर होने पर उसे फरीदकोट रैफर कर दिया। लड़की के चाचा की मौत का समाचार घर के मुख्य सदस्यों को ही दिया गया था कि ताकि शादी में विघन न पड़े जबकि बाकी सदस्यों को उनके घायल होने के पश्चात रैफर करने के बारे में बताया गया था।
बताया जाता है कि मृतक सुरेन्द्र की खुद की 4 बेटियांं व एक बेटा है इनमें से 2 बेटियों की शादी पहले हुई थी और 2 बेटियों की शादी अभी 15 दिन पहले ही की थी तथा आज उसने भतीजी की शादी करनी थी कि यह हादसा पेश आ गया। इधर एक ओर जहां मृतक के पोस्टमार्टम की तैयारिंयां चल रही थी वहीं दूसरी तरफ उसकी भतीजी की डोली उठ रही थी। घर के मुख्य सदस्य का कहना था कि डोली जाने के पश्चात मृतक के शव को घर लाया जाएगा।