2.82 करोड़ का गबन करने वाला मैनेजर व कैशियर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 09:26 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): सहकारी सभाओं के खातों में करोड़ों रुपए का गबन करने वाले को-आप्रेटिव बैंक तरसिक्का के मैनेजर राकेश कुमार निवासी अमृतसर व उसके कैशियर राम किशोर निवासी लुधियाना को आज तरसिक्का पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

दोनों आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशों पर 24 फरवरी तक जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अमृतसर सैंट्रल को-आप्रेटिव बैंक के मैनेजर कुलबीर सिंह की शिकायत पर सुखदेव निवासी सराएं, सुखबीर सिंह निवासी भट्टीके, ब्रांच मैनेजर तरसिक्का, राकेश कुमार व राम किशोर के विरुद्ध धोखाधड़ी व गबन का केस दर्ज किया गया है। तरसिक्का के ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार, अकाऊंटैंट राम किशोर पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर खाता धारकों के साथ 2 करोड़ 82 लाख 43 हजार 958 रुपए का गबन किया है। इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News