एयरपोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, व्यापारियों से करेंगे मुलाकात
punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 12:29 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब दौरे पर आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। जहां पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उन्हें फूल भेंट कर उनका स्वागत किया है। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया ने बताया कि पंजाब के लोगों को ऐसी सत्ता चाहिए जो मजबूत हो। जनता के विकास हेतु ईमानदारी से काम करती हो। पंजाब को लोग सरकार से उम्मीद रखते हैं कि स्वास्थय, स्कूल, व्यापार, नौकरियों संबंधी अच्छा कार्य करे।
यह भी पढ़ें : 'मिशन पंजाब' शुरू, आज से केजरीवाल 2 दिनों के दौरे पर
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों से लोग बहुत खुश हैं। लोगों को पता है कि अरविंद केजरीवाल ही ऐसी सरकार ला सकते हैं जो लोगों को मजबूत करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि लोग इस बात को जानते हैं अरविंद केजरीवार जो कहते हैं जो वादें लोगों से करते हैं उन्हें जरूर पूरा करते हैं। केजरीवाल लोगों की सहूलतों का खास ध्यान रखते हैं।
यह भी पढ़ें : कैप्टन के पटियाला सीट से ही चुनाव लड़ने के बयान पर राजनीतिक तूफान
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज वह गुरदासपुर तथा बटाला में व्यापारियों से मुलाकात करें तथा उनसे बातचीत करें। वह पंजाब के व्यापारियों से अपील करेंगे कि जैसे दिल्ली के व्यापारी विकास के लिए मिलकर काम करते हैं, वैसे ही उन्हें भी करना चाहिए। इससे पंजाब का भी विकास होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here