मान सरकार का स्वतंत्रता सेनानियों की पैंशन को लेकर बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 06:40 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पैंशन में बढ़ोतरी की है। इसके तहत स्वतंत्रता सेनानियों की पैंशन 9400 रुपए प्रति महीना से बढ़ा कर 11000 हजार रुपए प्रति महीना करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला 1 अगस्त, 2023 से लागू होगा। 

यहां जारी प्रैस बयान के द्वारा यह जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों की पैंशन में बढ़ोतरी करने सम्बन्धी स्वतंत्रता सेनानी कल्याण विभाग से प्राप्त प्रस्ताव पर विचार करते हुए वित्त विभाग की तरफ से इस कार्य के लिए जरुरी सालाना बजट को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से 545 लाभार्थियों, जिनमें खुद स्वतंत्रता सेनानी, मृतक स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाएं या अविवाहित और बेरोजगार लड़कियां और लड़के शामिल हैं, को प्रत्यक्ष तौर पर फायदा होगा। 

वित्त मंत्री ने बताया कि संबंधित प्रशासनिक विभाग के प्रस्ताव अनुसार वित्त विभाग की तरफ से मार्च 2020 में लिए फैसले के अंतर्गत 1 अप्रैल, 2021 से स्वतंत्रता सैनिक सम्मान राशि 7500 रुपए से बढ़ाकर 9400 रुपए करने का फैसला किया गया था। उन्होंने कहा कि अब बढ़ी हुई महंगाई के मद्देनजर इसको बढ़ा कर 11000 रुपए प्रति महीना करने का फैसला लिया गया है। चीमा ने कहा कि हमें अपने उन योद्धाओं पर गर्व है जिनके कारण देश की स्वतंत्रता के संघर्ष में योगदान डालने वालों में पंजाबियों का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उन्होंने कहा कि चाहे हम उन देश भगतों के बलिदानों का मूल्य नहीं चुका सकते परन्तु मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार उनके सम्मान के लिए वचनबद्ध है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News