मान सरकार का "मिशन रोजगार", CM मान ने उम्मीदवारों को बांटे नियुक्ति पत्र, कही ये बातें
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 10:31 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज 200 नौजवानों को नियुक्ति पत्र बांटे। चंडीगढ़ में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नौजवानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खाली पड़ी रिक्तियों को भर रहे है। भर्तियां करने से पहले कानून सलाह लेते है, यहां तक कि हर कानून अड़चन दूर करके भर्ति कर रहे है। पंजाब सरकार के मिशन रोजगार के तहत अब तक 29 हजार नौकरियां दे चुके है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौकरी और काम छोटा-बड़ा नहीं होता और आपका नजरिया छोटा या बड़ा हो सकता है। पता नहीं किसके हस्ताक्षर से किस की किस्मत बदल जानी है और ड्यूटी ही ब्यूटी है। उन्होंने नवनियुक्त युवकों से कहा कि जो भी काम दिया जाए अपने कर्म को जानकर करो। काम में किसी भी तरह की कोई कमी न छोड़ें। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार का हिस्सा बनने जा रहे नवनियुक्त नौजवानों को बधाई दी।