Punjab: कई सरगना, कारोबारी और ट्रांसपोर्टर निशाने पर, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 09:21 AM (IST)

जालंधर (खुराना): लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ में 647.4 करोड़ रुपए की गैर-कानूनी बिक्री और 116.5 करोड़ रुपए की जी.एस.टी. चोरी के बड़े मामले के तार अब जालंधर से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। डायरैक्टोरेट जनरल ऑफ जी.एस.टी. इंटैलिजैंस (डी.जी.जी.आई.) की जांच में जो कंपनियां शामिल बताई जा रही हैं, चर्चा है कि उनके लिंक जालंधर के कई व्यापारियों, फैक्टरी मालिकों, निर्यातकों और स्क्रैप कारोबारियों से हैं जो जी.एस.टी. चोरी और जाली बिलिंग में शामिल हो सकते हैं।
माना जा रहा है कि संबंधित विभाग ने कई फर्मों की पहचान कर ली है और जल्द ही जालंधर में बड़ी छापेमारी हो सकती है। पता चला है कि मंडी गोबिंदगढ़ की जिन कंपनियों की शमूलियत इस धोखाधड़ी में पाई गई है, उन्होंने जालंधर और अन्य कई शहरों में बिल काटे हैं, जिनकी सूची तैयार की जा रही है ।
सूत्रों के अनुसार, लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ में सफल छापेमारी के बाद अब जालंधर सहित अन्य शहरों पर विभाग का फोकस है। विभाग ने जालंधर और अन्य शहरों में संदिग्ध गतिविधियों की रेकी पूरी कर ली है। जांच में जालंधर के कुछ प्रमुख जाली बिलिंग सरगनाओं पर विभाग की कड़ी नजर है। इसके अलावा शहर के कुछ ट्रांसपोर्टर भी विभाग के रडार पर हैं, जो इस टैक्स चोरी के नैटवर्क में शामिल हो सकते हैं। जालंधर में होने वाली संभावित कार्रवाई से जी.एस.टी. चोरी के इस बड़े रैकेट के और खुलासे होने की उम्मीद है। विभाग की सख्ती से जालंधर के व्यापारिक क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वैसे जालंधर में पिछले समय दौरान जाली बिलिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here