SAD का बड़ा शॉट, अनिल जोशी सहित कई नेता अकाली दल में होंगे शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 10:11 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल जोशी सहित अन्य नेता चंडीगढ़ में 20 अगस्त को शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने जा रहे हैं। सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में सभी नेताओं को अकाली दल में शामिल किया जाएगा। 

अनिल जोशी ने अकाली दल में शामिल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि शिअद हमेशा से ही पंजाबियों की सेवा करता रहा है। पहले भी वह संगठन के समय एक साथ काम कर चुके हैं। बता दें कि भाजपा ने अनिल जोशी को 6 सालों के लिए पार्टी से निकाल दिया था क्योंकि कृषि आंदोलन के चलते उन्होंने सरकार की आलोचना की थी। 

जानकारी के अनुसार अनिल जोशी को अमृतसर क्षेत्र से मैदान में उतारा जाएगा और अकाली दल-बसपा के गठबंधन के अनुसार, उन्हें अमृतसर से अपना उम्मीदवार खड़ा करना है, लेकिन सीट को बदलकर सीट वापस लिए जाने की भी संभावना है। अगर ऐसा होता है तो इसे अकाली दल के एक बड़े शॉट के रूप में भी देखा जाता है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News