अगले दिन थी बेटी की शादी, रात को गांव में मच गई भगदड़, पढ़ें क्या है मामला
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 06:12 PM (IST)

गुरदासपुर (हरजिंदर सिंह गोराया, हरमन): रावी दरिया में आई बाढ़ के दौरान लोगों को बचाने और राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की टीमों द्वारा मिसाली काम किया जा रहा है। बीते दिनों बाढ़ के दौरान एस.डी.एम. कलानौर ज्योत्सना सिंह के प्रयासों से एक लड़की की डोली विदा हो सकी। कलानौर के निकट गांव शाले चक्क की निवासी लड़की करनी पुत्री बुआ मसीह की शादी 28 अगस्त को बटाला के एक युवक से होनी तय हुई थी। अचानक 27 अगस्त को आई बाढ़ के कारण गांव शाले चक्क पानी में घिर गया।
अगली सुबह बुआ मसीह की बेटी की शादी थी, लेकिन बाढ़ आ गई। लड़की की शादी कलानौर में होनी थी। दूल्हे सहित बारात बटाला से कलानौर के लिए रवाना हुई। उधर कोई रास्ता न निकलता देख, लड़की के पिता बुआ मसीह ने अपने गांव के सरपंच को अपनी समस्या बताई। सरपंच ने तुरंत एस.डी.एम. कलानौर को फोन करके मदद मांगी।
एस.डी.एम. ज्योत्सना सिंह को जब पता चला कि एक लड़की चूड़ा पहनकर और सारी रस्में निभाकर शादी के लिए तैयार है, लेकिन बाढ़ का पानी रास्ता रोक रहा है, तो एस.डी.एम. तुरंत एन.डी.आर.एफ. टीम की मदद से नाव पर सवार होकर शाले चक गांव पहुंची। एस.डी.एम. ने गांव पहुंचकर दुल्हन को बधाई दी और परिवार के सदस्यों को नाव में बिठाकर कलानौर लाया गया जहां उनकी शादी पूरे धूमधाम से हो सकी। लड़की के परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में मदद करने के लिए जिला प्रशासन और एस.डी.एम. कलानौर ज्योत्सना सिंह का आभार व्यक्त किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here