दोबारा शादी करवाने पहुंचे 2 साल के बच्चे के मम्मी-पापा! चौंका देगा मामला
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 12:30 PM (IST)
पंजाब डेस्क : फिरोजपुर के गुरुहरसहाय में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सामूहिक विवाह के दौरान एक ऐसा जोड़ा भी पहुंच गया जिनका 2 साल का बेटा है और उनकी तीन साल पहले शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि ये जोड़ा कार्यक्रम में शामिल होकर दहेज के रूप में दिए जाने वाले सामान के लालच में था। वहीं समारोह में रुकावट न आए इसलिए आयोजकों द्वारा कोई हंगामा नहीं किया और मामले की जांच शुरू की।
बता दें कि पूर्व विधायक और उद्योगपति रमिंदर आंवला द्वारा जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी करवाने के लिए समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान आवेदकों की वेरिफिकेशन करवाई गई थी और सरपंच द्वारा उक्त जोड़े की भी वेरिफिकेशन की गई थी, जिसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर सरपंच ने बताया कि वे अनपढ़ हैं और लड़की ने झूठ बोलकर उनसे दस्तावेजों पर अंगूठा लगवाया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

