ससुराल परिवार से दुखी होकर खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत, परिजनों के जाम किया हाईवे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 06:30 PM (IST)

गुरुहरसहाय (सुनील विक्की): कुछ दिन पहले गुरुहरसहाय के गांव कुतबगढ़ भाटा में विवाहिता सिमरन कौर ने अपने पति व सास से परेशान होकर तेल डालकर खुद को आग लगा ली थी। इसके पश्चात उसे उपचार के लिए गुरुहरसहाय के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था और डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक सहायता देकर परिवार को उसे कहीं ओर ले जाने को कहा था। इसके पश्चात परिवार की तरफ से उसे मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया था।

जहां पर कुछ समय बाद सिमरन कौर को उपचार के लिए सी.एम.सी. अस्पताल में भेज दिया गया था और बीते मंगलवार की देर शाम सिमरन कौर की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका सिमरन कौर के बयान पर पुलिस ने उसके पति बलजीत हांडा पुत्र शेर चंद व सास पत्नी शेर चंद वासी कुतबगढ़ भाटा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उक्त मामले को लेकर बुधवार को मृतका सिमरन के परिवारिक सदस्यों ने अन्य लोगों को साथ लेकर फिरोजपुर-फाजिल्का जी.टी रोड पर धरना देकर जाम लगाया और कहा कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक सिमरन कौर का संस्कार नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों ने इस मौके पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। उक्त मामले संबंधी जब थाना प्रभारी जसविन्द्र सिंह बराड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सिमरन कौर ने बयान दिए थे कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और उस पर शक करता है। इसके साथ ही उसकी सास भी उसे परेशान करती थी और उसे कहती थी कि घर से निकल जा, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News