AC और LED के गोदाम में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुक्सान
punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 03:44 PM (IST)

संगरूर: जिले के सुनाम में स्थित एक बड़े गोदाम में भयानक आग लग जाने का मामला सामने आया है। आग लगने के कारण गोदाम में पड़ा लाखों का सामान जल कर राख हो गया। इस गोदाम में बड़ी मात्रा मे ए.सी. और एल.ई.डी. के सामान रखे हुए थे।
यह भी पढ़ें: पंजाब के इंडस्ट्रियलिस्ट परेशान, कहा- ‘लॉकडाऊन कोई समाधान नहीं, इससे डूब जाएगी इंडस्ट्री’
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ीयां आग बुझाने पहुंच गई। बड़ी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़ें: पड़ोसी से झगड़े के बाद सदिंग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में लगी है तथा आग लगने के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है। शार्ट-सर्किट के कारण आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here