मौड़ मंडी ब्लास्ट मामले की जांच के लिए सिरसा पहुंची SIT टीम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 09:07 AM (IST)

सिरसा(ललित): पंजाब में विधानसभा चुनावों के दौरान मौड़ मंडी में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह के संबंधी हरमिंद्र सिंह जस्सी की रैली के दौरान हुए बम ब्लास्ट के मामले की जांच को लेकर बठिंडा से एस.आई.टी. की एक टीम सिरसा पहुंची। टीम ने सिरसा में तहसील कार्यालय, नगर परिषद व डाकघर के अधिकारियों से बातचीत करके इस मामले में आरोपियों से संबंधित रिकार्ड एकत्रित किया। 

एस.आई.टी. की यह टीम ब्लास्ट मामले में शामिल 3 आरोपी जिनका संबंध सिरसा से है, उनकी संपत्ति का ब्यौरा जुटाने के लिए आई थी। तहसील कार्यालय में टीम के सदस्यों ने एक सर्टीफाइड कापी के बारे में पूछा, जिसके बारे में तहसील कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों ने टीम को बता दिया कि यह कापी नायब तहसीलदार सिरसा द्वारा ही सर्टीफाइड की हुई थी।  मौड़ मंडी बम ब्लास्ट के मामले में अमरीक सिंह निवासी बादलगढ़ संगरूर, गुरतेज सिंह उर्फ काला सिंह वासी अलीकां थाना डबवाली हाल निवासी सिरसा, अवतार सिंह वासी बंसीमाजरा कुरुक्षेत्र हाल निवासी सिरसा आरोपी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News