बड़ी खबर: पंजाब में मेयर पद से इस्तीफा देने वाले बलजीत सिंह पर पार्टी का Action
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 06:13 PM (IST)
मोगा (गोपी राउके, कशिश सिंगला): पंजाब में आम आदमी पार्टी के पहले मेयर बलजीत सिंह के आज सुबह अपने पद से इस्तीफा देने की खबर आने के तुरंत बाद पार्टी हाईकमान ने बड़ा एक्शन लेते हुए मेयर को आम आदमी पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश जनरल सचिव हरचरण सिंह ने एक लेटर जारी कर उन्हें तुरंत सस्पेंड करने का आदेश दिया है।
सूत्रों का कहना है कि मोगा में करप्शन के एक मामले में उनका नाम आया था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने नशा तस्करी के मामले से एक महिला को बचाने के बदले पैसे लिए थे। महिला अपने कनाडा रहते पति को कोरियर में मिठाई भेज रही थी जिसमें 450 ग्राम अफीम मिली थी। इसके बाद सूत्रों का कहना है कि मेयर ने उक्त महिला को केस से बचाने के लिए पैसे लिए थे। इसके बाद पुलिस ने महिला को जब गिरफ्तार किया तो महिला द्वारा तस्वीरें वायरल की गई थी जिसमें उसने बताया था कि नगर निगम के मेयर ने उससे पैसे लिए हैं। इसके बाद आज मेयर से इस्तीफा लेने के साथ साथ पार्टी से भी निकाल दिया गया है पर इसके कारणों की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

