MBA फाइनांस व B.Sc. पढ़े युवकों का होश उड़ा देने वाला कारनामा, चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 12:28 PM (IST)

मोहाली: भारी-भरकम सिक्योरिटी रखते हुए खुद को होम सैक्रेटरी ऑफ हरियाणा, पंजाब पुलिस इंस्पैक्टर, विधायक और राजनीतिक पार्टी का जरनल सैक्रेटरी बताकर लोगों से करोड़ों की रुपए की धोखाधड़ी करने के मुख्य आरोपी सर्बजीत सिंह सिद्धू को मोहाली पुलिस ने उसके 2 अन्य साथियों राहुल और रवि मिश्रा के साथ गिरफ्तार किया है। 

एस.एस.पी. डॉ. संदीप कुमार गर्ग की मानें तो उस पर कई लोगों से करीब 35 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के संगीन आरोप हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच के आधार पर आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी खरड़ में धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस को आरोपियों की निशानदेही पर 50.40 लाख रुपए नकद, 99 ग्राम सोना, जाली पते पर ली गई 45 बोर की एक पिस्टल और .315 बोर की एक पिस्टल, कई फर्जी आई.कार्ड व भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।

PunjabKesari

फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लेते था लाखों रुपए

एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपी सर्बजीत के सारे बैंक अकाऊंट और कारोबार राहुल ही हैंडल करता था। वह किसी भी व्यक्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के 1 से 2 लाख रुपए लेता था। वह सारा पैसा करीब विभिन्न 61 बैंक अकाऊंट्स में ट्रांसफर कर देता था। अगर कोई व्यक्ति अपने पैसे वापस मांगता था तो सिद्धू अपने ओहदे व सिक्योरिटी के दम पर उन्हें पैसे न देते हुए वहां से भगा देता था। सिद्धू ने अपने सैक्टर-82 स्थित इमीग्रेशन कार्यालय, डेराबस्सी स्थित क्लब, जिम में करीब 70 लाख रुपए का लग्जरी फर्जीचर रखा हुआ था, जिसे देखते ही लोग प्रभाव में आ जाते थे।

पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि अमृतसर निवासी आरोपी सर्बजीत सिंह सिद्धू (28) ने बी.ए. के साथ बिजनैस मैनेजमैंट की पढ़ाई की हुई है, उस पर थाना लोपोके, कोतवाली, संगरूर, अमृतसर और गुरदासपुर के धोखाधड़ी व अन्य बनती आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज है। आरोपी राहुल (35) जोकि हिमाचल के बिलासपुर का रहने वाला है, ने दिल्ली से एम.बी.ए. फाइनांस की हुई है। गुड़गांव स्थित सैक्टर-18 निवासी आरोप रवि (27) ने बी.एससी. की हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News