कोरोना संकट दौरान मेडिकल स्टाफ की रद्द की छुट्टियों पर कैप्टन का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 06:28 PM (IST)

चंडीगढ़:  पिछले एक साल से अधिक समय से कोविड महामारी के विरुद्ध लड़ रहे मैडीकल कॉलेज फेकल्टी की बेमिसाल वचनबद्धता और सख्त मेहनत को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज उनकी रद्द की छुट्टियों के बदले कमाई छुट्टी का पूरा लाभ देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मैडीकल कॉलेज फेकल्टी महामारी के दौरान गर्मी और सर्दियों की छुट्टियों का लाभ नहीं ले सके और वह इस सुविधा से वंचित रहे।

उन्होंने कहा कि इन फेकल्टी सदस्यों को उनकी सेवाओं और बलिदान के लिए मुआवजा देने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने उनकी रद्द की छुट्टियों की मियाद के मुकाबले उनकी सालाना कमाई छुट्टी की मियाद के 30 दिनों का पूरा लाभ देने का फैसला किया है। कोविड स्थिति की वर्चुअल समीक्षा करते हुये मुख्यमंत्री ने सीनियर अधिकारियों को स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार की तरफ से सराहना के तौर पर अन्य प्रोत्साहनों का पता लगाने के लिए कहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News