पंजाब के इस अस्पताल में क्लर्क की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मेडिकल सुप्रिडेंट समेत स्टाफ क्वारंटाइन

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 04:16 PM (IST)

पटियाला (परमीत): सरकारी राजिन्दरा अस्पताल में एक क्लर्क के कोरोना पॉजिटिव आने बाद में अस्पताल के मैडीकल सुपरडैंट और डिप्टी मैडीकल सुपरडैंट समेत 9 स्टाफ सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और अस्पताल में अकाउंट दफ़्तर बंद कर दिया गया है। सेहत विभाग ने क्लर्क के संपर्क में आए ओर मुलाजिमों के भी सैंपल लिए हैं।

राजिन्दरा अस्पताल में 6 नर्सें समेत 11 स्टाफ मैंबर शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आए थे। इनके संपर्क में आए एक क्लर्क सेहत विभाग ने सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट कल पॉजिटिव आ गई थी। इस उपरांत अस्पताल के मैडीकल सुपरडैंट, डिप्टी मैडीकल सुपरडैंट और 7 ओर स्टाफ मैंबर एकांतवास में भेजे गए हैं। क्लर्क के संपर्क में 48 ओर व्यक्ति भी आए बताए जा रहे हैं। सेहत विभाग की तरफ से इन के सैंपल लिए जा रहे हैं। सिवल सर्जन डा हरीश मल्होत्रा ने इस बात की पुष्टि की है। उन बताया कि जो पॉजिटिव आए थे, उन को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News