मीत मर्डर केस: नाभा जेल ब्रेक के आरोपी विक्की गौंडर गैंग से जुड़े हो सकते हैं तार!

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 10:14 AM (IST)

पंचकूला (मुकेश): पंचकूला में पड़ते गांव सकेतड़ी में दिन-दिहाड़े मनीमाजरा के रहने वाले गैंग लीडर बाऊंसर अमित शर्मा उर्फ मीत को कार सवार 2 शख्सों ने एक के बाद एक कई गोलियां मारीं और मौके से स्विफ्ट कार समेत फरार हो गए। गांव के लोगों ने जख्मी हालत में मीत को पी.जी.आई. पहुंचाया जहां पर जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

PunjabKesari

विक्की गोंडर गैंग से जुड़े हो सकते हैं तार!
जिस तरह प्लानिंग के साथ बाऊंसर मीत की हत्या हुई उसे देखकर लगता है कि इस हत्याकांड के पीछे प्रोफैशनल लोग हैं। सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ समय से मीत की कांसल के रहने वाले बाऊंसर सुरजीत के साथ टसल चल रही थी। यही नहीं मीत की पंजाब के नाभा जेल ब्रेक केस के आरोपी गैंगस्टर विक्की गोंडर के साथ भी दुश्मनी थी। सुरजीत, सोनू और गगन तीनों को विक्की गोंडर के सर्कल में ही बताया जाता है। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि विक्की गोंडर ने अपने फेसबुक अकाऊंट पर पोस्ट डाला है कि मेरा एक और दुश्मन गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News