मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, किया नया कांड
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 11:16 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील) : सेक्टर-34 थाना पुलिस ने कैथल निवासी मंजीत सिंह से ग्रीस का वीजा दिलाने के नाम पर 78 लाख रुपये की ठगी करने वाले सेक्टर-34 स्थित गुरु टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरु टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक और कपूरथला के देव कॉलोनी निवासी हरमीत सिंह उर्फ टीटू चंद और नार्थ-वेस्ट दिल्ली निवासी अरजित कुमार के रूप में हुई है।
मूसेवाला हत्याकांड से भी जुड़े तार
पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के साजिशकर्ता अनमोल बिश्नोई और सचिन थापन व अन्य के लिए भी फर्जी पासपोर्ट बनवाए थे। सेक्टर-34 थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here