पंजाब के कांग्रेसी सांसदों की गृहमंत्री अमित शाह से बैठक आज

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 09:27 AM (IST)

जालन्धर (धवन): केंद्रीय कृषि बिलों को लेकर पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन, मालगाडिय़ों के निलंबन व बार्डर स्टेट की आंतरिक सुरक्षा को लेकर पंजाब के सभी कांग्रेसी सांसदों की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से 7 नवम्बर को दोपहर 12 बजे दिल्ली में बैठक होगी। कांग्रेसी सांसदों ने किसान आंदोलन तथा मालगाडिय़ों की आवाजाही शुरू न होने के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा था। प्रधानमंत्री ने तो कांग्रेसी सांसदों को मुलाकात के लिए नहीं बुलाया परन्तु उन्होंने इस मसले को हल करने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सुपुर्द की है।

कांग्रेसी सांसद परनीत कौर तथा चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि कल केंद्रीय गृह मंत्री से बैठक के दौरान उनके ध्यान में यह मामला लाया जाएगा कि पंजाब के आंतरिक हालात को देखते हुए पाकिस्तान इसका फायदा उठा सकता है इसलिए इस मसले का समाधान किया जाए। केंद्रीय गृह मंत्री को बताया जाएगा कि मुख्यमंत्री अमरेन्द्र द्वारा इस मसले का समाधान करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है तथा अब तो किसानों ने भी रेल पटरियों को खाली कर दिया है इसलिए मालगाडिय़ों को तुरन्त शुरू किया जाना चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र किसानों के मसले पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे चुके हैं तथा अब कल गृहमंत्री अमित शाह से पंजाब के सांसदों की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News