कैप्टन का बड़ा फैसला: इन विधायकों के बेटों को बनाया इंस्पेक्टर और तहसीलदार
punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 05:33 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से आज हुई कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आज मीटिंग में अर्जुन बाजवा को इंस्पेक्टर और भीष्म पांडे को नायब तहसीलदार के रूप में नियुक्त करने पर मंजूरी दे दी गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकार की तरफ से पार्टी विधायकों राकेश पांडे और फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटों को तहसीलदार और डीएसपी नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि दोनों विधायकों ने आतंकवादी हमलों में अपने-अपने पिता खो दिए थे। फतेह बाजवा के पिता सतनाम सिंह बाजवा 1987 में अमृतसर में एक आतंकवादी हमले में मारे गए थे। पांडे के पिता जोगिंदरपाल पांडे को भी 1987 में लुधियाना में आतंकवादियों ने मार डाला था।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here