छात्राओं के लिए अहम खबर, मिल सकती है Menstrual Leave

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 03:09 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में अब छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान छुट्टी मिल सकेगी। जानकारी के मुताबिक, पंजाब यूनिवर्सिटी में मासिक धर्म की छुट्टी को लेकर बैठक हुई। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि छात्राओं को एक सेमेस्टर में 4 छुट्टियां मिल सकती हैं। इस मुद्दे पर 67 फीसदी उपस्थिति जरूरी होगी, तभी यह छुट्टी दी जा सकेगी।

फिलहाल मासिक धर्म की छुट्टी पर अंतिम फैसला आने पर समय लग सकता है। बता दें कि मासिक धर्म के दौरान छात्राओं को छुट्टियां देने का मुद्दा कई बार उठाया जा चुका है। छात्रसंघ चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा उठाया गया था। छात्र नेताओं ने भी मासिक धर्म के दौरान छात्राओं को छुट्टियां देने का समर्थन किया था।

 इस संबंध में जो बैठक  हुई, उसके मुताबिक, छात्राओं को छुट्टी लेने के 5 या 7 दिन के भीतर विभाग को सूचित करना होगा और छुट्टी लेने के लिए एक योजनाबद्ध प्रक्रिया होगी। पूरे दिन के लिए छुट्टी दी जाएगी और आधे दिन के लिए कोई प्रावधान नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News