पारा 42 डिग्री पार: धूल की चादर से ढका आसमान

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 05:12 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): भीषण गर्मी के साथ-साथ वीरवार सुबह से ही होशियारपुर व आसपास के इलाके में चल रही धूल भरी हवा के बीच उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हर तरफ धूल की चादर छाई दिखी। ऐसे में श्वास रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। 

होशियारपुर में वीरवार तापमान 42 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से करीब 2 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार 16 व 17 जून को बारिश हो सकती है। इसके बाद ही धूल व प्रदूषण से राहत मिल सकेगी। धूल भरी हवा के दौरान हैल्थ एक्सपर्ट लोगों को ऐसी स्थिति में बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं। होशियारपुर में पड़ रही भयंकर गर्मी की वजह से जमीन की सतह बेहद गर्म होने और हवा के साथ उड़ती धूल की वजह से ऐसी स्थिति बनी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News