पंजाब के गांव से बाहर निकाले जाएंगे प्रवासी! जारी हुई डेडलाइन

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 12:00 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (जगदेव सिंह): फतेहगढ़ साहिब ज़िले के खमाणों के अंतर्गत गांव लखनपुर गरचां पट्टी की पंचायत ने गांव में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी परिवारों को गांव से बाहर जाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। प्रवासी परिवारों को गांव छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

पंचायत ने प्रशासन से अपील की है कि गांव में लूटपाट और नशीले पदार्थों जैसी आपराधिक घटनाओं का डर बना रहता है। पंचायत ने आरोप लगाया कि रजवाहों पर बैठे ये प्रवासी गांव की गलियों में जाकर घूमते हैं। वहीं सिगरेट-बीड़ी पीने के अलावा, टहलने आने वाली गांव की महिलाओं और बच्चों को भी अवैध रूप से परेशान करते हैं और वहां भांग आदि उगने के कारण उन्हें नशे के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि हालांकि प्रवासी समय-समय पर धान और गेहूँ की बुवाई के लिए काम करने पंजाब आते हैं, लेकिन वे स्थायी रूप से शिविरों में बस गए हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवालिया निशान लग रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर इन परिवारों के पास किसी प्रकार का आधार कार्ड या पहचान पत्र है तो वह मान्य तो है, लेकिन पहचान पत्र न होने के कारण वे किसी भी घटना को अंजाम देकर यहां से भाग सकते हैं और उनकी गतिविधियों के बारे में किसी को पता भी नहीं चल पाता। गांव के सरपंच ने बताया कि अगर कोई भी गांव का जमींदार इन प्रवासियों को रखना चाहता है, तो वह स्थायी रूप से उनके पहचान पत्र लेकर उन्हें अपनी जिम्मेदारी पर रख सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News