दुकान को लगी भीषण आग, मची खलबली, सालों की मेहनत पर फिरा पानी
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 05:41 PM (IST)

जलालाबाद (बंटी, टीनू, सुमित, बजाज) : जलालाबाद के देवी द्वारा के नजदीक एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। तीन मंजिला कपड़े की दुकान जलकर राख हो गई और मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। मालिक ने बताया कि चौकीदार के फोन आने के बाद उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग बाइक पर आए, जिनके द्वारा पेट्रोल छिड़क उनकी दुकान में आग लगाई गई है। हालांकि संदिग्ध लोग सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुए है।
रात को ढाई बजे चौकीदार ने किया फोन
जानकारी देते हुए जनता कपड़ा हाउस दुकान मालिक अंकुश ने बताया कि रात को ढाई बजे उन्हें फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। उन्होंने मौके पर आकर देखा, तो उनकी तीन मंजिला दुकान आग की चपेट में आ चुकी थी। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तीन मंजिला दुकान में पड़ा कपड़ा, फर्नीचर सब जलकर खाक हो गया।
वर्षों की मेहनत और पूंजी की तबाह
अंकुश का कहना है कि उन्होंने आज तक किसी को कुछ नहीं कहा। पिछले 10 से 15 वर्षों की मेहनत का यह नतीजा है कि आज उन्होंने अपनी दुकान बनाई है। चौकीदार ने बताया कि दो लोग बाइक पर आए, जिन्होंने पैट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगा दी। वर्षों की मेहनत और बनाई पूंजी आज तबाह हो गई। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल और इंसाफ की मांग की जा रही है।
सी.सी.टी.वी. खंगालने में जुटी पुलिस
उधर जलालाबाद के डी.एस.पी. जतिंदर सिंह गिल का कहना है कि मामले में सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले जा रहे हैं और तफ्तीश की जा रही है। तथ्य सामने आने के बाद बनती कार्यवाही की जाएगी।