Punjab: दिन चढ़ते ही आई बुरी खबर, रातों-रात आ गया पानी...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:58 AM (IST)

फाजिल्का: पंजाब के फाजिल्का जिले में एक बार फिर बाढ़ का संकट गहरा गया है। बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद रातों-रात पानी बढ़ने से कई गांवों में हालात फिर बिगड़ गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया और फसलें दोबारा बर्बाद हो गई हैं।

करीब डेढ़ महीने पहले आई बाढ़ का पानी हाल ही में उतरा था और लोग अपनी ज़िंदगी पटरी पर लाने में जुटे ही थे कि अब फिर से पाकिस्तान की ओर से आया पानी खेतों और घरों में भर गया। ग्रामीणों के मुताबिक, रातभर में करीब 3 फीट पानी बढ़ गया, जिससे गांव तेजा रुहेला और मौजम को जोड़ने वाला पुल बंद हो गया है। इसके अलावा, पीछे से पानी छोड़े जाने के कारण फिरोजपुर में सतलुज नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।

कालू वाला गांव के लोगों ने बताया कि करीब 40,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नदी के तेज बहाव ने उनकी खेतीबाड़ी को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने पंजाब सरकार से अपील की है कि नदी किनारे मजबूत नोचे (बांध जैसी संरचनाएं) बनाई जाएं ताकि बढ़ते जलस्तर से आस-पास के गांवों को बचाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News