Punjab : पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने Highway किया जाम
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 08:56 PM (IST)

जलालाबाद (बंटी दहूजा) : जलालाबाद के गांव लमोचड़ के नजदीक मृतक नौजवान के शव को सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। हाईवे जाम कर दिया गया है। आरोप है कि मृतक नौजवान अपने साथी सहित रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ रहे थे। जिसे माइनिंग विभाग ने पकड़ लिया। बाद में उन्हें पुलिस चौकी ले जाया गया और पुलिस की मारपीट के दौरान एक नौजवान की मौत हो गई।
जानकारी देते हुए चश्मदीद आकाशदीप ने बताया कि मकान बनाने के लिए उन्हें रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली की जरूरत थी। जो रिश्तेदारी में ही खेत से उन्होंने मंगवाई थी। वह रेत लेकर आ रहे थे कि गांव भंभा बट्टू के नजदीक माइनिंग विभाग ने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ ली और उनके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद उन्हें घुबाया पुलिस चौकी ले जाया गया। जहां उनके साथ फिर मारपीट की गई।
पुलिस चौकी में फिर से की गई मारपीट
उसे तो पुलिस ने छोड़ दिया और उसके साथ गांव लमोचड़ निवासी मौसी के लड़के साजन को जमकर पीटा गया। उनका आरोप है कि साजन (20 साल) के साथ पुलिस ने मारपीट की और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसे गांव भंभा बट्टू के नजदीक फेंक दिया गया। जिसके बाद अब गुस्से में आए परिवारजनों ने मृतक के शव को हाईवे पर रखकर धरना लगा दिया है और चक्का जाम कर दिया है।
इंसाफ की मांग कर रहा परिवार
परिवार द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है। पुलिस अधिकारी अंग्रेज कुमार ने बताया कि मामले में गहराई से जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि माइनिंग भी अवैध है। जिसकी भी जांच की जा रही है।