मंत्री आशु ने नगर निगम के सफाई मुलाजिमों और सीवरमैनों के साथ मनाई इस तरह से दिवाली

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 04:38 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): दीवाली का त्यौहार हमदर्दी, मानवता और भाईचारक सांझ के साथ मनाने के तौर पर कैबिनेट मंत्री मंत्री भारत भूषण आशु की तरफ से आज नगर निगम लुधियाना (एम.सी.एल.) के 800 से अधिक सफाई मुलाजिमों और सीवरमैनों जोकि लुधियाना (पश्चिमी) हलके 17 वार्डों में तैनात हैं, के साथ दिवीली मनाई। मंत्री आशु की तरफ से मेयर बलकार सिंह संधू, निगम काऊंसलर ममता आशु और अन्य के साथ सभी सफाई मुलाजिमों और सीवरमैनों को दीवाली के तोहफे दिए गए।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लुधियाना को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने में दिन-रात लगे इन वर्करों के साथ रौशनी का त्यौहार मनाना उनके लिए एक अहम मौका है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि उनको इन कामगारों के साथ दीवाली मनाने का मौका मिला जोकि असली हीरो हैं और जिन्होंने लुधियाना के स्मार्ट सिटी के सपने को साकार करने के लिए अपना अहम योगदान दिया। मंत्री आशु ने दोहराया कि सदियों से हमारे सभी की तरफ से दीवाली प्यार, रौशनी और खुशहाली का त्यौहार पूरी श्रद्धा और धार्मिक जोश के साथ मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि दीवाली की चमकतीं रौशनी न सिर्फ हर घर को रौशन करती हैं, बल्कि यह अंधेरे पर रौशनी की जीत, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा का प्रतीक भी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस त्यौहार को जाति, रंग, नस्ल और धर्म के भेदभाव से ऊपर उठ कर धूम-धाम के साथ मनाएं, जिससे सदभावना के बंधन मजबूत होते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News