चमत्कार: अचानक प्रकट हुए 'खाटू श्याम', दर्शनों की लग गई भीड़, कईयों ने कर दिया दान
punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 03:00 PM (IST)

अमृतसर: कलयुग के अवतार खाटू श्याम भगवान जैसी मूर्ति छेहरटा प्लाट की खुदाई के दौरान मिली है। मूर्ति के संबंध में पता चलते ही संत समाज मौके पर पहुंच गया व उनके द्वारा ऐलान किया गया कि यह मूर्ति खाटू श्याम की है। जमीन के मालिक एडवोकेट साई किरण ने मौके पर खाटू श्याम के भव्य मंदिर के लिए करोड़ों की जमीन दान देने का ऐलान कर दिया। इस दौरान मौजूद दानी सज्जनों ने भी लाखों रुपए दान देने का ऐलान किया।
एडवोकेट साइ किरण ने बताया कि जब वह अपने प्लाट की खुदाई करवा रहे थे तो तब उनके गुरु महाराज जो वृंदावन में रहते हैं, श्री जी महाराज एकदम से प्लाट की खुदाई के समय मौके पर आ गए तथा उन्होंने मौके पर उन्हें आदेश दिया कि खुदाई रुकवा दो यहां पर भगवान विराजमान है, जब महाराज ने प्लाट की खुदाई के लिए स्थान बताया तो वहां पर मिट्टी की सुगंध लेकर कहा कि 10 फीट नीचे खुदाई करवाओ, जब खुदाई करवाई तो मौके पर मूर्ति निकली जोकि बिल्कुल खाटू श्याम जी की मूर्ति थी। तभी मौके पर श्री जी महाराज द्वारा संत समाज के अन्य महात्मा को बुलाया गया व उन्होंने भी कहा कि यह मूर्ति खाटू श्याम जी की है। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जी कलयुग के अवतारी हैं व उनके द्वारा उनकी जमीन के बीच दर्शन दिए गए हैं, जिसके बाद यह जमीन मंदिर के लिए दान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा की पहले बहुत गाथा सुनी थी परंतु आज बाबा ने उन्हें साक्षात दर्शन दे दिए हैं।
उन्होंने कहा कि वह खुशनसीब है, जो इस महान कार्य के लिए भगवान द्वारा उन्हें सेवा का मौका दिया गया है। मौके पर मौजूद दानी सज्जन मंदिर निर्माण के लिए एडवोकेट परवीन टंडन ने दो लाख, विपन नैयर ने एक लाख, पटवारी सरबजीत दवेसर ने पांच लाख रुपए, एडवोकेट बी.एस. गिल ने दो लाख रुपए व संत समाज व श्रद्धालुओं द्वारा दान देने का ऐलान किया गया। उधर दूसरी तरफ मूर्ति को खाटू श्याम जी की बताने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो काफी वायरल हो रही है तथा बड़ी तादाद में श्याम भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here