भाजपा मिस पूजा को राजपुरा व हंसराज हंस को अमृसतर से उतार सकती है मैदान में

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 12:22 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब में भाजपा एक बार फिर दो सीटों पर दांव लगाने जा रही है जहां से वह गत चुनाव में हारी थी। भाजपा मशहूर पंजाबी गायिका मिस पूजा को राजपुरा से और सूफी गायक हंस राज हंस को अमृतसर पश्चिमी हलके से उतारने की तैयारी में है। 36 वार्षीय मिस पूजा राजपुरा से ही हैं, उनकी पैदाइश वहां की है। वह 16 दिसंबर, 2013 को तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुई थीं। भाजपा ने जहां से हंस राज हंस को टिकट देने का मन बनाया है पिछली बार वहां से राकेश गिल करीब 10,000 वोट से चुनाव हार गए थे।

हंस राज हंस ने 10 दिसंबर को दिल्ली में अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने का एलान किया था। बता दें कि इससे पहले हंस राज हंस अकाली दल छोड़ कर साल की शुरुआत में कांग्रेस में शामिल हुए थे, मगर वहां उचित सम्मान न मिलने के कारण वापिस भाजपा में लौट आए। भाजपा का कहना है कि अगर नवजोत सिद्धू अमृतसर पूर्वी हलके से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ते हैं, तो पार्टी भी उनको कड़ी टक्कर देने वाले किसी सेलिब्रिटी को मैदान में उतारेगी। इसके लिए पार्टी ने दो बड़े फिल्मी सितारों व क्रिकेटर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर बात की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News