मिशन फतेहः लोगों का फूटा सरकार पर गुस्सा, 90 घंटों से जारी है मासूम की जिंदगी को बचाने की जंग

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 12:00 PM (IST)

संगरूरः  संगरूर जिले के गांव भगवानपुरा में 6 जून शाम 4 बजे से बोरवैल में फंसे फतेहवीर को बाहर निकालने की कोशिशें लगातार जारी है । 120 फीट गहरे बोरवेल में 90 घंटे से फंसे 2 साल के बच्चे को निकलाने के लिए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी, एन.डी.आर.एफ. और आर्मी की टीम लगी हुई हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। 
PunjabKesari
वहीं फतेह को बाहर न निकालने पर लोगों का सरकार और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूटना शुरू हो चुका है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ढीली कार्रवाई को लेकर प्रशासन का विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों ने  सरकार और प्रशासन को निकम्मा व फेल साबित किया है, जो अभी तक फतेहवीर की लोकेशन का पता तक नहीं लगवा सकी। 
PunjabKesari
इस तरह हुआ हादसा
गौरतलब है कि सुनाम इलाके में पड़ते सुगरूर जिले के गांव भगवानपुरा निवासी सुखविंदर सिंह का परिवार खेत में काम कर रहा था। इस दौरान उनका खेल रहा 2 साल का बेटा फतेहवीर सिंह न जाने कब उस तरफ चला गया, जहां पिछले 10 साल से बंद पड़े बोरवेल को प्लास्टिक की बोरी से ढ़क रखा था। धूप और बारिश वगैरह में कमजोर हो चुकी बोरी पर जैसे ही बच्चे का पैर पड़ा, वह उसी में ही उलझकर बोरवैल में नीचे चला गया। बच्चा 120 फुट गहराई और 9 इंच की पाइप में फंस गया था। बच्चे के नीचे गिरने का पता चलते ही घर वालों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस प्रशासन को सूचित किया। प्रशासन घटनास्थल पर हाजिर हो गया व तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। बच्चे को निकालने के लिए एन.डी.आर.एफ., डेरा प्रेमी और आर्मी की टीमें जुटी रही थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News