विधायक मनप्रीत इयाली की सुखबीर बादल को सलाह, किसान विरोधी आर्डीनैंस के पक्ष में न डालें वोट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 12:04 PM (IST)

मुल्लांपुर(कालिया): मोदी सरकार किसान विरोधी 3 आर्डीनैंस जारी कर किसान और किसानी से जुड़े हर वर्ग के व्यापार को तबाह करना चाहती है। मेरी पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल को निजी सलाह है कि वह किसानों के हकों पर पहरा देते हुए किसान विरोधी आर्डीनैंस के पक्ष में वोट न डालें। इन शब्दों का प्रकटावा विधायक मनप्रीत सिंह इयाली ने आज गांव दाखा में एक मीटिंग दौरान पत्रकारों से बातचीत दौरान किया। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है किसानों के हकों के लिए ऐतिहासिक फैसला लेने की, क्योंकि शिरोमणि अकाली दल (ब) हमेशा पंजाब, पंजाबियत और पंजाबियों के हकों के लिए डटकर लड़ाई लड़ता रहा है।

विधायक इयाली ने कहा कि मैं खुद एक किसान हूं और किसानों का दुख-दर्द नजदीक से जानता हूं। यदि ये आर्डीनैंस केन्द्र सरकार लागू कर देती है तो किसान, आढ़ती व दुकानदार सभी का कारोबार तबाह हो जाएगा। आज हमें किसानों का डटकर साथ देने की जरूरत है ताकि केन्द्र सरकार किसान विरोधी आर्डीनैंस वापस लेने को मजबूर हो जाए। विधायक इयाली ने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से वित्त कमीशन के अधीन गांव दाखा के सर्वपक्षीय विकास के लिए 80 लाख रुपए की आई ग्रांट में से 67 लाख रुपए ग्राम पंचायत और 13 लाख मनरेगा वर्करों के खातों में आए हैं। इस मौके पर पूर्व डायरैक्टर जगजीत सिंह दाखा, पूर्व सरपंच गुरजीत सिंह, सुरिन्द्रपाल सिंह, सिरताज सिंह आदि गांववासी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News