सेंट्रल जेल से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी, सुरक्षा पर लगे सवालिया निशान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 11:35 AM (IST)

लुधियाना (स्याल): ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल अब जेल कम और मोबाइल की दुकान ज्यादा हो गई है। क्योंकि पिछले 11 दिनों से 37 के लगभग मोबाइल फोन लगातार मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिस कारण जेल की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवालिया निशान लग गया है।

यह भी पढ़ें : अनुशासन कमेटी की मीटिंग आज, जाखड़ को लेकर हो सकता है अहम फैसला

इसी श्रंखला के अंर्तगत हवालातियों से 2 व 7 अन्य लावारिस मोबाईल बरामद होने पर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट कश्मीरी लाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि हवालाती बिक्रमजीत सिंह व गुरविंदर सिंह से 2 मोबाइल जबकि 7 अन्य लावारिस मिले है। आरोपी हवालातियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गहनता से पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें : रोपड़ थाने में आज पेश नहीं होंगे अलका लांबा और कुमार विश्वास, पंजाब पुलिस ने भेजा था नोटिस

सेंट्रल जेल से हो चुकी है कई बार वीडियो वायरल
सेंट्रल जेल के अंदर विभिन्न बैरकों में कुछ बंदी मोबाइलों का इस्तेमाल करते है और कई बार वीडियो वायरल की घटनाएं समाचार पत्रों की सुर्खियां भी बन चुकी है। जिसमें कुछ बंदियों द्वारा हुक्के के कश व जाम टकराने की वायरल वीडियों भी सामने आई है। जिसमें बंदी बेखौफ नशा करते हुए नजर आते है। जेल में मिलने वाली इन प्रतिबंधित चीजों पर आखिर चुप्पी क्यों साध ली जाती है। जेल से लगातार मिल रहे मोबाइल से यह साफ हो गया कि जेल प्रशासन बंदियों से किसी प्रकार की मिलीभगत को रोक पाने में असमर्थ साबित हो रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News