पंजाब की केंद्रीय जेल में मोबाइल बरामद, जांच कर रही पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 02:44 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): केन्द्रीय जेल गुरदासपुर में तालाशी दौरान 4 लावारिस पड़े मोबाइल मिलने पर सिटी पुलिस गुरदासपुर में अज्ञात आरापियों के विरूद्व केस दर्ज किया गया है। इस संबंधी सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात सब इन्सपैक्टर हरमेश कमार ने बताया कि केन्द्रीय जेल गुरदासपुर के सहयाक सुपरिटेंडैंट ने अपने पत्र में सिटी पुलिस को सूचित किया कि गत दिनों दोपहर लगभग 3-50 बजे जेल की बैरक चक्कियों की तालाशी दौरान चक्की नंबर-3 के शौचालय से दो मोबाइल लावारिस पड़े मिले। जबकि शौचालय की छत पर से भी दो मोबाइल मिले। इस संबंधी अज्ञात आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here