कहीं आपके फोन का सिम न हो जाए अचानक बंद, जरुर पढ़ें खबर नहीं तो...
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 01:04 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): अगर आपका मोबाइल सिम अचानक बंद हो जाए तो इसे हल्के में न लें क्योंकि यह साइबर ठगों की चाल हो सकती है। साइबर ठग इतने चालाक हो गए हैं कि वे एक दिन में ही आपका सिम पोर्ट कर सकते हैं। आपका नंबर तो बंद हो जाएगा, लेकिन आपके जानने वालों को मैसेज आने लगेंगे और आपके नाम पर पैसे मांगे जाएंगे। गुरदासपुर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, हालांकि अभी तक इस मामले में किसी तरह के पैसे के नुकसान की खबर नहीं है क्योंकि लोग जागरूक थे और साइबर ठगों के झांसे में आने से बच गए।
सदर बाजार में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले चंदन कुमार पुत्र राकेश कुमार का मोबाइल सिम शुक्रवार को अचानक बंद हो गया, तो अगले दिन यानी शनिवार को वह जीयो कंपनी के ऑफिस गए। उन्हें पता चला कि उनका सिम वोडाफोन आइडिया कंपनी में पोर्ट हो गया है। उन्होंने कभी जीयो कंपनी कंपनी में पोर्टिंग के लिए अप्लाई नहीं किया था और न ही वह इसे पोर्ट करवाना चाहते थे, इसलिए उनका हैरान होना स्वाभाविक था।
जब वह वोडाफोन कंपनी के ऑफिस गए तो उन्हें पता चला कि उनका सिम कार्ड नितेश कुमार नाम के एक आदमी ने पोर्ट कर लिया है। दोनों में से कोई भी कंपनी उन्हें यह नहीं बता पाई कि उनका सिम बिना उनकी ईजाजत, बिना उनके अंगूठे के निशान, बिना उनके आधार कार्ड के किसी और के नाम पर कैसे पोर्ट हो गया। चंदन कुमार के मुताबिक, उन्होंने उस समय नया नंबर जारी करवा लिया था, लेकिन उनके पुराने नंबर से उनके नाम पर उनके कस्टमर्स से पैसे मांगे जा रहे हैं और उनके बैंक अकाउंट से भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई। हालांकि, कोई भी कस्टमर पैसे मांगने वालों के झांसे में नहीं आया और न ही उनके बैंक अकाउंट में कोई पैसा था, जिससे वह ठगे जाने से बच गए।
उन्होंने बैंक जाकर पेमेंट ब्लॉक करवा लिया है, लेकिन यह एक खतरनाक संकेत है कि किसी और ने बिना किसी की इजाजत के उनका सिम पोर्ट कर लिया है। उन्होंने कहा कि जब वह साइबर क्राइम ऑफिस में शिकायत लेकर जाते हैं तो वे शिकायत लिखने से मना कर देते हैं क्योंकि अभी तक कोई फ्रॉड या पैसे का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस बात की जांच होनी चाहिए कि उनका सिम कैसे पोर्ट हुआ। उन्होंने कहा कि जिस आदमी ने पोर्ट करवाया है, वह फोन नहीं उठाता और सिर्फ व्हाट्सएप पर बात करता है। लेकिन उन्होंने अपने जान-पहचान वालों और कस्टमर्स से कहा है कि अगर उनके पुराने नंबर से कोई कॉल या मैसेज आए तो सावधान रहें और कोई पेमेंट न करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

