मोदी कैबिनेट का विस्तार आज, पंजाब से हरसिमरत की जगह इस नेता को मिल सकता है प्रमोशन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 01:54 PM (IST)

पंजाब डैस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल में पहला और बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। आज शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी मंत्रीपरिषद के विस्तार का ऐलान कर सकते हैं, जिसमें 17 से 22 नए चेहरों को कैबिनेट में जिम्मेदारी सौंपी जाने की संभावना है।
अगर पंजाब की बात करे तो होशियारपुर से सोम प्रकाश कैंथ को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल को कैबिनेट में स्थान दिया गया था लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं बताया जा रहा है कि आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों की छुट्टी होगी, जबकि एक दर्जन मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा आठ से 10 राज्य मंत्रियों को भी टीम मोदी से बाहर होना पड़ सकता है।