पंजाब में बड़ा हादसा, 5 बच्चों के पिता की दर्दनाक मौ*त
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 07:09 PM (IST)
मोगा : मोगा में भयानक हादसा होने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक, लुधियाना रोड पर सोमवार सुबह ट्रैक्टर और कार की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यहां बता दें कि इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और यह हादसा मोगा के मेहना गांव के पास हुआ है। इस हादसे में घायलों को मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में मरने वाला बलकार सिंह पांच बच्चों का पिता बताया जा रहा है। उसका दोस्त जसवीर सिंह लकड़ी की ट्रॉली लेकर जगरावां से मोगा लकड़ी मंडी आ रहा था लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here