पंजाब में मोहाली बना कोरोना का हॉट स्पॉट, अब तक 50 मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 07:08 PM (IST)

जालंधर। पंजाब में शनिवार शाम 6 बजे तक कोरोनावायरस के 3909 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इनमें से अभी तक 158 लोगों में कोरोना वायरस टैस्ट पॉजीटिव पाया गया है, जबकि सूबे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 20 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को स्वस्थ कर घर भी भेजा जा चुका है। 502 लोगों की टैस्ट रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। यह वायरस अभी तक 17 जिलों में अपने पांव पसार चुका है। सर्वाधिक 50 मामलों के साथ मोहाली हॉट स्पॉट बना हुआ है।

 PunjabKesari

जालंधर में अब तक 15 मामजे पॉजीटिव, एक की मौत
जालंधर जिला में अभी 15 पॉजीटिव मामले साने आए हैं, तीन लोगों को कोरोना की चपेट से सुरक्षित कर लिया गया है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। उधर सरकार की कोरोना से निपटने की तैयारियों की बात करें तो सरकारी अस्पतालों में 76 और प्राईवेट अस्पतालों में 358 वेंटिलेटर मौजूद हैं। 93 वैंटीलेटरों के ऑर्डर दिए गए हैं जिनमें से अब तक 8 हासिल हो गए हैं। पी.पी.ई. किटों, एन-95 मास्क और तीन परतों वाले मास्क क्रमवार 16000, 66490 और 35,11,300 मौजूद हैं। जबकि क्रमवार 200000, 270000 और 200000 के ऑर्डर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News