गुरु गोबिन्द सिंह की नकल करने के मामले की भी हो CBI जांच : भाई मोहकम सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 01:34 PM (IST)

जालंधर (बुलंद): यूनाईटिड अकाली दल के प्रधान भाई मोहकम सिंह ने प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद यह साबित हो गया है कि राम रहीम ने अपने डेरे का प्रयोग अय्याशी के लिए किया। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल व उनका पूरा परिवार लम्बे समय से गुरमीत राम रहीम का करीबी रहा है।

गुरु गोबिन्द सिंह की नकल करने के मामले में बादल परिवार ने ही बाबा को अकाल तख्त से माफी भी दिलवाई थी। बाबा का माफीनामा सारी अखबारों में शिरोमणि कमेटी ने इश्तिहार के रूप में छपवाया था जिस पर 95 लाख रुपए खर्च किए गए थे। इस मामले की सी.बी.आई. जांच करवाई जानी चाहिए कि किसके कहने पर राम रहीम ने गुरु गोबिन्द सिंह की नकल की थी। उसको खास ड्रैस किसने चंडीगढ़ के 17 सैक्टर से बनवाकर दी थी। मोहकम सिंह ने कहा कि अकाली दल बादल ने हमेशा डेरा सच्चा सौदा से वोटों के बदले पंथ के साथ गद्दारी करने का काम किया है। अपने वोट बैंक के कारण पंजाब का कोई डेरा बादल परिवार ने नहीं छोड़ा जिसके आगे इन्होंने सिर न झुकाया हो।

उन्होंने कहा कि पंजाब को डेरावाद व पाखंडी संतों के चंगुल में फंसाने में बादल परिवार का बड़ा हाथ रहा है इसलिए सुखबीर बादल को डेरे की गद्दी पर बिठा दिया जाना चाहिए। मोहकम सिंह ने कहा कि अगर देश को गुरमीत राम रहीम जैसे बाबों से बचाना है तो कानून को सियासी प्रभाव से ऊपर उठकर देश के  सारे डेरों में छापे मारने चाहिएं व गलत काम करने वालों को जेलों में भेजना चाहिए। इस मौके पर वस्सन सिंह जफरवाल, सतनाम सिंह मनावा व दविंद्र सिंह बटाला मौजूद थे। मामले  बारे  शिअद प्रधान सुखबीर सिंह  बादल  व  शिअद  प्रवक्ता से बात करनी चाही परन्तु उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News