महिला कैदियों ने बताई आपबीती,कहा-रात को भेजा जाता है जेल अधिकारी के पास

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 09:00 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): केन्द्रीय जेल में विभिन्न केसों में बंद 3 महिला कैदियों द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत भेज कर जेल में रात के समय उन्हें एक अधिकारी के पास एक महिला कर्मचारी द्वारा भेजने का आरोप लगाया गया है। इस शिकायत की जांच स्थानीय सी.जे.एम. द्वारा की जा रही है। जेल अधिकारियों के अनुसार यह शिकायत पूरी तरह से झूठी है तथा वे हर जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।
 
जानकारी के अनुसार एक महिला जो नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करवाने ,दूसरी महिला जिस पर अपने प्रेमी के साथ मिल कर ससुर की हत्या करने का आरोप है के साथ एक अन्य महिला ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी थी कि जेल की महिला कर्मचारी उन्हें जेल के एक अधिकारी के पास प्रतिदिन रात 10 बजे भेजती है तथा सुबह उन्हें 4 बजे वापस जेल में भेजा जाता है। 

महिलाओं की शिकायत झूठी: जेल अधिकारी
इस शिकायत की जांच महिला सी.जे.एम.-कम-सचिव जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी गुरदासपुर कर रही है तथा पता चला है कि शिकायतर्ता महिलाओं के बयान लिए जा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर जेल अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं द्वारा की गई शिकायत पूर्णतया झूठी है। वह हर जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News