सैर कर रही महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारने लगा थप्पड़
punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 01:54 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): सैर कर रही 31 साल की महिला से छेड़छाड़ और विरोध करने पर थप्पड़ मारकर फरार हुए आरोपी के खिलाफ थाना ड़ेहलों की पुलिस ने केस दर्ज कर तालाश शुरु कर दी है। आरोपी की पहचान मनी कुमार निवासी धक्का कालोनी के रुप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में शहीद करनैल सिंह नगर की रहने वाली महिला ने बताया कि गत 6 अगस्त को हर रोज की तरह सैर कर रही थी,जब गुरु नानक कालोनी में पार्क के पास पहुंची तो पीछे से आए उक्त आरोपी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद वह जबरदस्ती नजदीक बन रही एक इमारत के अंदर ले जाने का प्रयास किया,जब विरोध करने लगाी तो मुंह पर थप्पड मारने लगा और शोर मचाने पर जाने से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here