Punjab : मनी ट्रांसफर मालिक ने दुकान में आए व्यक्ति को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 12:32 PM (IST)

तरनतारन (रमन): स्थानीय शहर में मौजूद एक वेस्टर्न यूनियन के मालिक ने अपनी दुकान पर आए एक व्यक्ति को करोड रुपए की राशि के लेन-देन को लेकर कुवैत तकरार के बाद गोली मार दी। घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तरनतारन सिटी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जब यह घटना हुई तो जख्मी व्यक्ति के साथ उसकी चार साल की भतीजी भी मौजूद थी, जिसकी जान बड़ी मुश्किल से बाल-बाल बच गई।

गांव दुबुर्जी के रहने वाले सविंदर सिंह के बेटे सूरज प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्होंने सिनेमा के सामने स्थित वेस्टर्न यूनियन के मालिक को विदेश में करेंसी भेजने के लिए करीब एक करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन दुकान का मालिक न तो उनके पैसे विदेश भेज रहा था और न ही वापस कर रहा था।

सूरज प्रकाश ने बताया कि जब वह दुकान मालिक के साथ अपने पड़ोसी और 4 साल की भतीजी के साथ मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे पहुंचा, तो दुकान मालिक के साथ उसकी कहां सुनी हो गई इसके बाद जान से मारने की नीयत से दुकान मालिक ने अपनी पिस्तौल से फायर कर दिया। इस दौरान एक गोली उनकी टांग के आर-पार हो गई और वह खून से लथपथ हो गया। सूरज प्रकाश ने बताया कि उनके दोस्त उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। इस बारे में पुलिस स्टेशन सिटी तरनतारन के ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सूरज प्रकाश का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News