Mossewala का नया गाना रीलिज होते ही पिता ने कही ये बात
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 01:13 PM (IST)

पंजाब डेस्कः दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना मेरा नाम (MERA NA) आज रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही कुछ मिनटों में 1 मिलियन व्यूज मिल चुके है।
वहीं पिता बलकौर सिंह ने दर्शकों का धन्यावाद करते कहा कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है..हम चाहते है कि सिद्धू सदा जिंदा रहे...उसे पता था कि वह क्या है। लोगों ने उसे भूलने की जगह और आदर दिया है। सिद्धू ने जब से गायकी में पैर रखा है उसका हर गाना पहले से आगे गया है। वहीं इंसाफ बारे बलकौर सिंह ने कहा कि वह राहुल गांधी और अमित शाह से मुलाकात कर चुके है।
बता दें कि मूसेवाला के गाने में नाइजीयिरन रैपर बरना बॉय (Burna Boy song Mera Na) के बोल भी शामिल हैं। इसी सिलसिले में सिद्धू के माता-पिता बरना बॉय के साथ मुलाकात करने इंग्लैंड गए थे। पिता बलकौर सिंह ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर गाने का पोस्टर और गाने के रिलीज होने की तारीख सांझी की थी। इससे पहले SYL और VAAR गाना हुआ था रिलीज ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Weekly numerology (2nd-8th october): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह