Moose Wala को College से मिले इस सम्मान से भावुक हुई माता चरण कौर
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 03:03 PM (IST)

पंजाब डेस्कः गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्र और दिवंगत गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला को समर्पित दो दिवसीय सांस्कृतिक मेला 'आनंद उत्सव 2023' गत दिवस शुरू हुआ। कार्यक्रम में सांस्कृतिक और तकनीकी दोनों तरह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मूसेवाला की मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह सिद्धू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस बीच बलकौर सिंह और चरण कौर अपने बेटे की कॉलेज की यादें सांझा करते हुए भावुक हो गए, साथ कार्यक्रम में मौजूद कई छात्र भी भावुक नजर आए।
आपको बता दें कि बेटे मूसेवाला को यह सम्मान मिलने के बाद मां चरण कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है।इस पोस्ट में चरण कौर ने मूसेवाला को मिले सम्मान की एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही लिखा है, 'लोग सिद्धू को बदनाम कर सकते हैं पर नाकाम नहीं, चाहे वे कितनी भी गंदी चालें चला लें..' ।