Moosewala हत्याकांडः लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन को पंजाब लाई पुलिस, मिला इतने दिनों का रिमांड
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 02:26 PM (IST)

पंजाब डेस्कः दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्या की साजिश के आरोपी गैंगस्टर सचिन को पुलिस दिल्ली से मानसा लेकर आई है। इस दौरान उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 6 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। बता दें कि सचिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा भी है।
उल्लेखनीय है कि अगस्त में सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में दबोचा गया था, जहां से उसे भारत लाया गया। दिल्ली की अदालन ने सचिन को 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। वहीं मानसा पुलिस ने सचिन को मूसेवाला हत्याकांड में नामजद आरोपी बनाया है। इसके अलावा सचिन पर 12 आपराधिक मामले चल रहे हैं जिसमें हत्या और फिरौती जैसे अपराध शामिल हैं।