खुलासा: "पंजाब" में 6 माह में लड़कियों से अधिक लड़के शारीरिक शोषण का हुए शिकार
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 12:00 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): पाकिस्तान के राज्य पंजाब के ग्रह विभाग की एक गुप्त रिपोर्ट में बाल शोषण के अपराध में बढ़ौतरी पर गंभीर चिंता प्रकट की गई है। इसमें खुलासा किया गया है कि इस भयानक मुसीबत का सामन करने वाले लड़कों की संख्या लड़कियों से अधिक है।
रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अदालतों में मुकदमों का सामना कर रहे आरोपियों में 55 प्रतिशत पीड़ितों के पड़ोसी, 12 प्रतिशत अज्ञात व 13 प्रतिशत रिश्तेदार हैं। सीमापार सूत्रों के अनुसार ग्रह विभाग के फील्ड स्टाफ का प्रयोग कर
सरहद पार
पंजाब में बाल शोषण के आंकड़े एकत्रित किए गए जिसमें बताया गया है कि रावलपिंडी क्षेत्र व लाहौर शहर में राज्य की अन्य डिवीजनों के मुकाबले सबसे कम अपराध दर्ज किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार पंजाब में पहले 5 माह में बाल शोषण की कुल 1390 घटनाएं सामने आई तथा इनमें से 959 जो 69 प्रतिशत बनता है, में पीड़ित लड़के तथा 431 जो 31 प्रतिशत बनता है वह लड़कियों का है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़ी संख्या में अभी भी कई केस दर्ज नहीं हैं क्योंकि समाज के भय से यह रिपोर्ट नहीं किए जाते ।