Moosewala के आरोपियों की तस्वीरें वायरल होने के बाद मां चरण कौर ने किया भावुक Post, पढ़ें...
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 11:29 AM (IST)

पंजाब डेस्कः दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपियों की तस्वीरें सामने आने के बाद मां चरण कौर ने एक पोस्ट शेयर किया है।
बेटे सिद्धू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'थोड़ा सकून मिलता है, जब तेरी हत्या की साजिश रचने वालों के नए-नए चेहरे सामने आते है, और अकाल पुरख वाहेगुरु जी पर पूर्न विश्वास है कि वह सभी छीपे चेहरे दुनिया के सामने लेकर आएंगे। पर हमें नहीं पता था कि हमारे इस मेहनती और सारी दुनिया में नाम चमकाने वाले सीधे और भोले बेटे के इतने दुश्मन बन जाएगे। अगर हमे पता होता तो मैं तुम्हें कभी तरक्की करने को ना कहती क्योंकि तरक्की ही हमेशा व्यक्ति की दुश्मन बनती है।
बता दें कि गत दिवस आरोपियों की तस्वीरें सामने आई थी , जो अब वायरल हो रही है। तस्वीरों में आरोपी सचिन के साथ-साथ बिश्नोई गैंग के तमाम शूटर हैं जिन्होंने सिद्धू पर गोलियां चलाईं थीं। यह भी पता चला था कि सभी अयोध्या और लखनऊ में घूमते नजर आ रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई गैंग को उत्तर प्रदेश में किसी बड़े सफेदपोश को टारगेट करने के लिए कहा गया था लेकिन प्लान फेल हुआ जिसके बाद सिद्धू हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से तस्करी के जरिए हत्या में प्रयोग किए गए हथियार मंगाए गए थे जिसके बाद शूटर अयोध्या पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए स्पैशल एके-47 हथियार मंगवाए गए थे। सभी गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई व विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के अंडर मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई से फोन पर बातचीत करते थे। इसके बाद सचिन आगे सभी को शूटरों व अन्य आरोपियों को बताया था कि कहां रुकना है और कब क्या करना है। सिद्धू मूसेवाला को मारने की साजिश मिड्डू खेड़ा की हत्या के बाद से रची जा रही थी।सचिन बिश्नोई व शूटर की तस्वीरें अगस्त 2021 की सामने आई थीं जब उन्होंने सारी साजिश रची थी।