मशहूर पंजाबी सिंगर ने गुपचुप रचाई शादी, वायरल तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 11:45 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबी संगीत इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मशहूर सिंगर रणबीर शादी के बंधन में बंध गए है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार रणबीर की शादी दिवंगत संगीतकार धर्मेंदर कथक की बेटी कामिया के साथ हुई है। शादी की रस्मे रॉयल रिसोर्ट ताजपुर में हुई तो आनंद कारज गुरुद्वारा नौवीं पातशाही गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर नगर जालंधर में हुआ।
शादी की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। आपको बता दें कि रणबीर कदे दा तू आवेंगा, वे रब्बा, हस के जैसे कई हिट गीतों को अपनी आवाज दी।