Punjab में चलती Bus से गिरी मां-बेटी, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 02:03 PM (IST)
धूरी : पंजाब में आज भयानक हादसा घट गया, चलती बस में मां और बेटी गिर गई। धूरी के निकट गांव कातरों के पास चलती PRTC बस में उस समय चीख पुकार मच गई जब एक 27 वर्षीय महिला की बस से गिरने से मौत हो गई। इस दौरान एक 7 साल की बच्ची भी घायल हो गई। मृतका के पति ने PRTC चालक पर बस को तेज गति से चलाने का आरोप लगाया है। उधर, बस चालक ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कोहरे के कारण बस धीमी थी और तेज नहीं चल रही थी, उक्त महिला बच्ची को बस से उल्टी कराने लगी, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
मृतका के पति ने बताया कि बस चालक ने गांव कातरों के पास तेज गति से गाड़ी को कट मारा, जिससे उसकी पत्नी व बच्चा बस की खिड़की से बाहर सड़क पर गिर गए, जिससे पत्नी की मौत हो गई और बच्ची गंभीर घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, सदर थाना पुलिस मौके पर सिविल अस्पताल पहुंच गई है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here