Jalandhar : इस इलाके में मंदिर में हुए मां लक्ष्मी जी के साक्षात दर्शन, भक्तों का लगा तांता

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 08:54 PM (IST)

जालंधर (कशिश) : दीपावली की रात में उल्लू को देखना लक्ष्मी के आगमन की सूचना माना जाता है। ऐसा ही कुछ शहर में देर शाम स्थित इलाका ढन्न मोहल्ला में देखने को मिला। बताया जा रहा है कि शाम को जब लोग ढन्न मोहल्ला स्थित राम मंदिर में पूजा करने के लिए एकत्र हुए तो वहां मां लक्ष्मी जी के वाहन माने जाने वाले उल्लू ने दर्शन दिए। शहर में आजकल दीवाली की तैयारियां चल रही हैं तथा अभी दीवाली पर्व में कुछ ही दिन शेष बचे हैं, इस सबके बीच मंदिर में उल्लू के दर्शन पाकर लोग खुद को धन्य समझने लगे तथा कहा कि उन्हें साक्षात मंदिर में मां लक्ष्मी जी का आगमन हुआ है। जैसे ही इलाके के लोगों को इस बारे सूचना मिली कि मंदिर में साक्षात उल्लू के दर्शन हुए हैं, तो मंदिर में भक्तों का तांता लग गया। 

बता दें कि माता लक्ष्मी की सवारी उल्लू को भारतीय संस्कृति में शुभता और धन संपत्ति का प्रतीक माना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, उल्लू सबसे बुद्धिमान निशाचारी प्राणी होता है। उल्लू को भूत और भविष्य का ज्ञान पहले से ही हो जाता है। दीपावली की रात में उल्लू को देखना लक्ष्मी के आगमन की सूचना माना जाता है। माना जाता है कि यदि उल्लू सिर के ऊपर उड़ रहा हो या आवाज देकर पीछा कर रहा हो तो यात्रा शुभ होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News